खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले युवक पर दबंग ने पुराने मामले को लेकर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसपर लहूलुहान युवक अपनी जान बचा स्थानीय थाने पहुँच आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रुची खंड प्रथम मकान संख्या 1/651 में रहने वाले विपिन तिवारी के मुताबिक वह शनिवार सुबह करीब 6 :00 अपने घर के पास टहल रहे थे इस दौरान देखा कि अमन कश्यप उर्फ़ शानू उनके पड़ोस में रहने वाले पंकज निषाद के घर में इट फेंक रहा है और उन पर नजर पड़ते ही धारदार हथियार से हमला कर दिया | वह वहां से किसी तरह खून से लथपथ हो अपनी जान बचा स्थानीय पुलिस थाने पहुँच आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत किये | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है | पीड़ित का आरोप है कि बीते 6 अगस्त को अमन कश्यप अपने चार साथियों संग मिलकर पंकज निषाद संग मारपीट किया था जिसमे उन्होंने बिच बचाव कर मामले को खत्म कराया था | जिसकी शिकायत पंकज ने आशियाना थाने पर भी की थी |
