खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बंथरा थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व एक बाड़े में बंद तीन सुअर और उसके तीस बच्चे किसी ने चोरी कर लिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने गाँव के ही एक युवक पर चोरी की आशंका जता स्थानीय थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने करीब दो सप्ताह बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
बंथरा थाना क्षेत्र के बक्खा खेडा बीबीपुर निवासी रामकुमार पुत्र स्व छोटा रावत के मुताबिक वह करीब 5-6 वर्षो से सुअर पालन का काम करते चले आ रहे है और अपने घर से कुछ दुरी पर ही सुअर पालन का बाड़ा बना रखा है | पीड़ित के मुताबिक बीते 5 सितम्बर की रात की रात्रि करीब 10 :00 सुअरों को बाड़े में बंद कर अपने घर चले गए थे| सुबह जब वापस बाड़े में गए तो देखा कि बाड़े से तीन सुअर और तीस बच्चे गायब थे | पीड़ित ने गाँव में रहने वाले चंदर पुत्र स्व छतई के ऊपर चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाये पीड़ित को जांच के नाम पर टहलाने के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
