खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक के क्रेडिट कार्ड से पचीस हजार रूपये निकल गए | जिसकी पीड़ित को कोई जानकारी नहीं हुआ जब क्रेडिट कार्ड का बिल आया तब पता चला | पीड़ित ने जानकारी होने पर साइबर सेल में कर स्थानीय थाने पर की है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान संख्या ई 432 में रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र स्व गजराज के मुताबिक उनका बैंक खाता एसबीआई में संचालित है हुए एसबीआई का क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता है | पीड़ित के अनुसार उनके क्रेडिट कार्ड से बीते 25 जुलाई को उनके क्रेडिट कार्ड से पचीस हजार रूपये निकल गए जिसका न ही कोई मैसेज आया था और न ही कोई काल आई इसकी जानकारी जब बिल बनकर आया तब हुई। बीते 24 अगस्त को उनके मोबाईल पर दो विभिन्न नम्बरो से फोन आया कॉलर ने अपना परिचय एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बताया और कहा कि अपने कार्ड का डिटेल बता दे आपका कटा हुआ पैसा वापस आ जायेगा लेकिन पैसा वापस नहीं आया | जिसपर पीड़ित क्रेडिट कार्ड होल्डर ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
