खबर दृष्टिकोण संवाददाता नगराम
तहसील के अंतर्गत ग्राम घोडसारा में किसान के चक मार्ग पर अवैध कब्जा है जिससे किसान को आने-जाने में चक मार्ग पर हो रही दिक्कत चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो गया
।राजस्व अधिकारियों ने रिपोर्ट लगा दी की चकमार्क खाली कर दिया गया है। लेकिन फिर भी झूठी रिपोर्ट लगाकर राजस्व के कर्मचारी किसन को भ्रमित कर रहे हैं।
इसीलिए किसान शिव दर्शन पुत्र बाबा दीन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। जनपद लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है फिर भी राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल सहित प्रधान से मिली भगत कर कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। किसान शिवदर्शन ने आरोप लगाया है कि प्रधान से मिली भगत कर राजस्व के अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगा रहे हैं ।
किसान आए दिन तहसील के चक्कर काट रहा है अब कोर्ट की शरण में जाकर अपने चकमार्ग को खाली करने के लिए गुहार लगा रहा है और जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की किसान ने बताया न्यायालय के आदेश के अनुसार भी राजस्व निरीक्षक काम नहीं कर रहे हैं। गांव घोड़सारा में गाटा संख्या 136 व 144 चकमार्ग दर्ज है फिर भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। किस को ट्रैक्टर ट्राली ले जाने में दिक्कत का सामना हो रहा है इस बाबत किसान ने कई बार शिकायत की लेकिन तहसील के राजस्व अधिकारी लेखपाल की मिली भगत से चकमार्क नहीं खाली कराया गया कोर्टके आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …