संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जनपद रायबरेली के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि एक ही पटल पर कोई समस्या शिकायत या शासन तक कोई बात जनप्रतिनिधि पहुंचाना चाहते हैं इसलिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अपना-अपना परिचय दिया गया उसके पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी क्षेत्रवार समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली, स्वास्थ्य, नहरों में पानी की समस्या, निराश्रित पशुओं, सड़क, पानी सहित क्षेत्रों की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सारी समस्याओं के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा और समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक व समय से निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में स्थाई और अस्थाई गौशालाओं के माध्यम से पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों को जागरूक करें कि किसान पशुओं को अनावश्यक रूप से ना छोड़े एवं उनका पालन पोषण करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर व ग्रामों में साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य बेहतर स्तर पर किया जाए। ताकि ग्रामवासी बीमारी से बच सकें। शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक प्रचार प्रसार कर पहुंचाया जाए। जिससे वह योजनाओं का लाभ उठा सकें।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव, दल बहादुर सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, विजय बाजपेयी, अरेश सिंह मौर्य, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, दिनेश त्रिपाठी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।