Breaking News

फाइनेंस कंपनी में घुसे बदमाश 50 हजार की नकदी, ज्‍वेलरी और मोबाइल ले गए

 

 

 

मेरठ, । मेरठ में मंगलवार को दिनदहाड़े डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। एक फाइसेंस में घुसे डकैतों ने 50 हजार की नकदी, ज्वेलरी और तीन मोबाइल लूट लिए, घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस संबंध में सीसीटीवी की मदद भी लेगी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।यहां मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में घर के अंदर गर्वित फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। कंपनी के मालिक संजीव गोयल है। मंगलवार को ऑफिस में संजीव गोयल और उनकी महिला कर्मचारी बैठी हुई थी, तभी बाइक और स्कूटी पर सवार होकर पांच बदमाश घर के बाहर पहुंचे एक बदमाश घर के बाहर घूम रहा था जबकि चार बदमाश ऑफिस में पहुंच गए मोबाइल फाइनेंस कराने का झांसा देकर बदमाशों ने संजीव गोयल को पिस्टल लगाकर 50 हजार की नकदी, ज्वेलरी और तीन मोबाइल लूट लिया जाते हुए बदमाश संजीव गोयल और उनकी महिला कर्मचारी को रस्सी से बांध गए।बदमाशों के जाने के बाद संजीव गोयल ने शोर मचाया। उसके बाद घर के अंदर से परिवार के बाकी सदस्य ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने संजीव गोयल की रस्सी को खोला। उसके बाद मेडिकल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। देवेश कुमार थानां प्रभारी मेडिकल और थाना प्रभारी नौचंदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बदमाश जाते हुए पावर सप्लाई की डीवीआर ले गए हैं जबकि सीसीटीवी की डीवीआर बच गई।

About Author@kd

Check Also

गोला नगर के हनुमान मंदिर के कार्यक्रम घोषित,

  सवा तेईस मन के बने लड्डू से लगेगा भोग, नगर में धूमधाम से निकाली …

error: Content is protected !!