खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक के द्वारा एक गेमिंग एप डाउनलोड कर रिचार्ज करते ही साइबर जालसाजों ने पीडित के बैक खाते से यूपीआई के माध्यम से दस हजार रुपये की रकम पार कर दिया। आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी शुभम पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने बीते 13 सितम्बर को एक गेमिंग 3 पट्टी चैंपियन गेम डाउनलोड करने के बाद स्वयं एक हजार रुपये का रिचार्ज किया था। रिचार्ज के बाद पीडित के खाते से दस हजार रुपये कट गए थे जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है |
