खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक निजी दुकान के पास अपना बैटरी रिक्शा खडा कर खरीददारी कर रहे चालक का बैटरी ई रिक्शा चोरी कर बेखौफ चोर फरार हो ग ए चोरी की जानकारी होने पर पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित
स्वरुपचन्द्र खेडा में रहने वाले अनिल मिश्र
पुत्र अनन्त राम ने बताया कि बीते 17 अगस्त को उसने अपना बैटरी ई रिक्शा नम्बर यूपी 32 क्यू एन 2210 आशियाना थाना क्षेत्र स्थित नाबार्ड सेक्टर एच
के पास खडा करके एक दुकान मे कुछ सामान लेने चला गया था कुछ देर के बाद आने पर देखा कि उसका ई-रिक्शा उक्त स्थान पर मौजूद नही था। जिसकी खोजबीन करने के बाद पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।