Breaking News

वैष्णोदेवी मंदिर छटीकरा से फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 

वर्दी की धमक में दुकानदारों से कर रहा था चौथ वसूली

मथुरा , शुक्रवार को वैष्णोदेवी मंदिर छटीकरा पर उत्तर-प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर सिपाही बनकर दुकानदारों से अवैध वसूली करते हुए। थाना वृंदावन की पुलिसचौकी जैंत के प्रभारी अरुण पवार, उपनिरीक्षक गौरव वर्मा ने सूचना पर राहुल यादव पुत्र राधेश्याम आयु 21 वर्ष गांव टुंडा खेड़ा थाना छतारी जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। चौकी प्रभारी अरुण पवार ने बताया कि उपरोक्त युवक करीब चार दिन से वैष्णोदेवी मंदिर छटीकरा पर वर्दी का रौब दिखाकर दुकानदारों से चौथ वसूली कर रहा था। उसे सूचना पर पकड़कर अदालत में पेश कर दिया गया है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह पुलिस में लगने का बेहद इच्छुक था। मगर पास नहीं हो सका। मजबूर होकर उसने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर इस धंधे को करना शुरू कर दिया। आरोपी से वर्दी के अलावा फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!