कर्नलगंज गोंडा। स्थानीय तहसील मुख्यालय कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग स्थित सरयू नदी पर बने कटरा घाट पुल पर लोक निर्माण विभाग की एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है,जिसके चलते सोमवार को सरयू पुल पर लम्बा जाम लगा दिखाई दिया। जिसमें स्कूल जाने वाले छात्रों समेत तमाम राहगीर घंटों फँसे रहे। वहीं लोकनिर्माण विभाग का स्पष्ट दिशानिर्देश ना होने के कारण वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति के चलते यह स्थिति दिख रही है जो विभागीय आलाअधिकारियों की घोर लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है। बता दें कि सोमवार का दिन होने के कारण लखनऊ जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है और उधर से आने वाले लोगों की भी बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में कार्यरत लोग जिले से मुख्यालय और मुख्यालय से जिले में आते हैं पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के लिये आ सकती है जो इलाज के लिए लखनऊ जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में एम्बुलेंस भी जाम में फंस सकती हैं। जहां स्कूल जाने वाले बच्चे भी पुल से पैदल होकर इस पार खड़ी बसों में बैठकर अपने विद्यालय को जाने की कोशिश में लगे दिखाई पड़े। यदि शीघ्र ही कोई स्पष्ट निर्देश कड़ाई से नहीं लागू किया गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता है।जबकि जिम्मेदार प्रशासन व विभागीय अधिकारी बेखबर होकर मूकदर्शक बने हुए हैं।