खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी ने प्रदेश भर में संचालित एडिट स्कूलों में शिक्षक बनाने के नाम पर कई जनपदों के युवको से 95 लाख रूपये हड़प लिए और नौकरी भी नहीं दिला सके पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज धमकी दे युवको को भगा दिया | लगभग पांच वर्ष चक्कर काटने के बाद पीड़ित बेरोजगारों की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
जनपद फरुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद निवासी दीप चन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र के मुताबिक वह और उनके मित्र यतेन्द्र सिंह पुत्र रामशरण समेत अन्य जनपदों के 11 युवको ने शारदानगर रजनी खंड निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र सच्चिदानन्द को स्कुल में शिक्षक पद पर भर्ती के नाम दस लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से कुल 95 लाख रूपये दिए गए थे | आरोपी अनिल सिंह ने अपने आप को प्रदेश भर में संचालित एडिट स्कूलों का अध्यक्ष बताया था | हमसभी को अपने विश्वास में लेने के लिए कई ऐसे स्कूलों का भ्रमण भी कराया और वहां अपनी पहुँच भी दिखाया था जिससे हमसभी युवक उसके झांसे में आ गए थे और विश्वास में आकर भर्ती के लिए रूपये दिया था | लेकिन हमलोगो को नौकरी नहीं मिली | आरोपी काफी लम्बे समय तक हम लोगो को टरकाता रहा और हमसभी अपने जनपदों से लखनऊ का चक्कर काटते रहे | नौकरी न मिल पाने की दशा में जब हमलोगो ने अपन पैसे वापस मांगे तो आरोपी अनिल नगद पैसे वापस न कर हमसभी को 18 चेके दिया जोकि समय पर बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया | पीड़ित का आरोप है कि करीब बीस दिन पूर्व जब वह अपने तीन चार साथियो संग आरोपी के घर पहुँच अपने पैसा वापस माँगा तो आरोपी अनिल अपने अध्यक्षी का रौब झाड़ते हुए उनलोगो के साथ गाली गलौज करने लगा एवं धमकी देते हुए अपने दरवाजे से भगा दिया जिसपर हमलोगो ने आशियाना थाने पर पहुँच पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने के बजाये टरकाने लगी बड़े अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद उनकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
