मोहनलालगंज लखनऊ
योग व व्यायाम के साथ मॉर्निंग वॉक करे फिट रहे योग प्रशिक्षक बाबी खान निगोहा आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश पर आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत शनिवार को निगोहा क्षेत्र के पुरहिया गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।जिसमे चिकित्सों की टीम के द्वारा बदलते मौसम के अनुसार रोगों व उसके बचाव हेतु इलाज की जानकारी शिविर में दी गई । शनिवार को पुरहिया गांव के पंचायत भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दखिना शेख पुर की ओर से आयुष आपके द्वार के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहाँ आयुर्वेद के डॉक्टरों द्वारा शिविर में आये कुल 48 रोगियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया व निशुल्क दवाइयां वितरित की गई वही राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी डॉ शिव करन वर्मा ने रोगियों को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स दिए ।चिकित्साधिकारी ड्रा वर्मा ने बताया कि बदलते मौसम में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए इस दौरान खानपान पर भी सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए ताजी व हरी सब्जियों का सेवन करे। इसके अलावा इस शिविर में योग प्रशिक्षक बाबी खान के द्वारा योग के सम्बंध में विशेष जानकारी दी गई योग प्रशिक्षक ने बताया कि ठंड का मौसम चल रहा है लोगो कोआलस्य त्याग कर कम से कम आधा घंटे योग व्यायाम व मॉर्निंग करना चाहिए ।योगा करना आयुर्वेद में सबसे उत्तम माना गया है
पूर्व में ऋषि मुनि योग से ही निरोग एवं फिट रहा करते थे।
शिविर में फार्मेसिस्ट प्रदीप कुमार राजा प्रसाद सहित व ग्राम प्रभाकर त्रिवेदी मौजूद रही।
