कृष्णा नगर कोतवाली इलाके की घटना,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित अलीनगर सुनहरा के निकट रेलवे लाइन पार करते समय बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव की शिनाख्त हो जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि बुधवार सुबह थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर सुनहरा के निकट आलमनगर उतराठिया रेलवे लाइन पार करते समय एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका की पहचान 30 वर्षीय रश्मी गुता पत्नी राजू गुप्ता अलीनगर सुनहरा निवासी के रूप में हुई है। मृतका का पति पेशे से हलवाई कारीगर है और उसके दो बच्चे बेटी राधिका ,व बेटा नैतिक है।