खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषीकेश यादव द्वारा सोमवार को जनपद उन्नाव के जीआरपी थाने का आकस्मिक निरीक्षण व अर्दली रूम किया गया | इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने जीआरपी टीम संग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, ओवरब्रीज पर चेकिंग भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया |
इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी उन्नाव सहित थाने के समस्त विवेचना अधिकारी मौजूद रहे। इस उपरांत पुलिस उपाधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराध, ट्रेन में चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई, महिला हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया की गहन चेकिंग कराई गई ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारीगणों को उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरो की लाइव फीड को चेक करके संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।