भाजपा आरएसएस के साथ मिलकर इस देश को धार्मिक देश बनाने का चला रही है ट्रेनिंग सेंटर |
किसानो की भूमि को मुफ्त में किया जा रहा अधिग्रहण, सिचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा भूली |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | लखनऊ के आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन में सोमवार सुबह भारतीय किसान यूनियन द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश भर से बसों में भरकर भारी संख्या में किसान सम्मलित हुए | महापंचायत में समस्याओ से जूझ रहा किसानो की मांग पत्र जिला प्रशासन द्वारा योगी सरकार को भेजा गया | इस महापंचायत का आगाज किसान नेताओ ने किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भारी भरकम माला पहना एवं गदा भेट कर किया | इस दौरान मच से किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में किसानो में जोश भर दिया | मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार आड़े हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार बड़ी कम्पनियों को फायदा देने के लिए किसानो को आर्थिक नुकसान पहुँचाने का कार्य कर रही है | लखनऊ एअरपोर्ट भूमि अधिग्रहण मामले में किसानो को एक रुपया मुआवजा नहीं मिला किसान संगठन ऐसे किसानो की मदद में आन्दोलन करे जमीन बेचने का कार्य न करे आन्दोलन का कार्य करे | आने वाले समय किसान मीटिंग करे आन्दोलन को मजबूत करने का काम करना है वैचारिक क्रांति करे गाँव के मंदिरों में मीटिंग करे आन्दोलन के लिए तैयार रहे आन्दोलन होगा क्योंकि इस देश में मंदिरों को खतरा मुसलमान से नहीं है बल्कि बीजेपी और आरएसएस है | यह लोग आठ -आठ दिन का प्रोग्राम चला पुरे देश धार्मिक भावनाओ से जोड़ दिया | हमलोग मिलकर देश के किसानो को किसान भावनाओ से जोड़ने का कार्य करेंगे | किसानो के यह महापंचायत शाम 4: 00 बजे तक चला जिसमे अन्य किसान नेताओ ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त किये | मौके पर धरना स्थल पहंचे एडीसीपी के माध्यम से किसानो के 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया जिसके बाद इस महापंचायत का समापन हुआ |