नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने पौधा रोपण स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों से कह रहे आईये पृत पक्ष में जैसे अपने पुरखों बुजुर्गों माता पिता को जल देते हैं उन्हें याद करते है आज उनके नाम से एक पौधा लगाये जिससे उस लगे पौधे को देख कर हमेशा उनकी याद ताजा बनी रहे और उनका आशीर्वाद मिलता रहे उनके रहने पर जैसे बच्चों को कोई तकलीफ नहीं होती रही उसी तरह वो पौधा जैसे जैसे बडा होगा उनसे छाया शुद्ध हवा आशीर्वाद के रूप मे मिलता रहेगा जो आज हम नये नये बिमारी से परेशान हैं सिर्फ जो हम आप प्रक्रिती के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसमे सबसे जादा पेड़ काटना शुद्ध आक्सीजन न मिलना सुबह सुबह चिडियो की आवाज चहकाने की वो सब पेड़ न होने से जब की सासन प्रसासन सरकार ने जोर दार पौधा रोपण अभियान चलाया अब हमे आपको भी आने वाली युवा पीढी के लिए उन्हें शुद्ध आक्सीजन शुद्ध वातावरण मिले कही हम आप आज के चकाचौंध में उनके पिठ पर आक्सीजन वाला सिलिन्डर ले के चलने के लिये उन्हें मजबूर करे अगर वृक्ष पानी और शुद्ध हवा जीवन जीने की अनमोल दवा ने दे सकें तो आईये एक पेड़ लगाये हम