संवाददाता हरीश भारती।
खबर दृष्टिकोण
—————————
पचोर । समीपस्थ ग्राम आसारेटा पंवार में बाबा रामदेव जन्मोत्सव पर्व उत्सव से मनाया गया बाबा रामदेव की झांकी एवं ध्वज पताका के साथ गांव के गली मोहल्लों से ढोल डमाको के साथ रिमझिम बारिश के बीच रविवार को शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए वही भिलाला समाज के लोगों द्वारा बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शाम को भंडारे का आयोजन शिव मंदिर पर किया गया महामंत्री करण सिंह भिलाला ने बताया कि बाबा रामदेव का जन्मोउत्सव समाज के लोगों सहित ग्रामीणों के सहयोग से बाबा रामदेव की झांकी एवं ध्वजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई एवं पूजा अर्चना कर निशान बाबा रामदेव को चढ़ाया गया एवं शाम 7:00 बजे भोजन भंडारा आयोजित कर भजन मंडली के द्वारा देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी एवं ग्राम के सभी लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान सरपंच कपिल परमार राजेंद्र परमार नंदकिशोर आचार्य रामचरण भिलाला विक्रम भिलाला राम प्रसाद भिलाला कैलाश भिलाला कमाल भिलाला लखन भिलाला ज्ञान सिंह परमार शांतिलाल राठौर मुरली परमार घनश्याम भिलाला बीरबल भिलाला शिव प्रसाद भिलाला सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण की।