खबर दृष्टिकोण
——————–
पचोर (हरीश भारतीय)। लायंस क्लब महिला उड़ान की नवीन अध्यक्ष सुषमा गोयल व कार्यकारणी का शपथ विधि समारोह नगर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ। शपथ विधि समारोह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद रोड़मल नागर ब्यवारा विधायक रामचन्द्र दांगी पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोडिया शपथ विधि अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण विशिष्ट की उपस्थिति थी।शपथ विधि कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति के लिए मोन व ध्वज वंदना के साथ हुई ध्वज वंदना डॉ अंजलि भदौरिया ने की एवं अतिथि स्वागत के साथ अतिथि परिचय हुवा और निवर्तमान अध्यक्ष नीलू दुबे ने स्वागत भाषण दिया। निवर्तमान सचिव डॉ अतिब सिद्दकी ने अपनी वर्ष भर की गतिविधियों बताई। सांसद रोडमल नागर ने लायंस क्लब महिला उड़ान की टीम को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि मैं हमेशा क्लब के सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा। और श्री नगर ने कहा कि शपथ लेना तो सरल है पर निभाता ही कठिन है। ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी लायंस क्लब महिला उड़ान द्वारा किए जा रहा है कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्लब द्वारा किसी से भी चंदा नहीं लिया जाता अपने स्वयं के खर्चे पर ही दीन दुखियों की सेवा करते हैं यह संस्था गरीबों के लिए कार्य करती है। शपथ अधिकारी प्रवीण पाठक ने नवीन अध्यक्ष सुषमा गोयल ओर उनकी पूरी टीम को उनके कार्यो को बताते हुवे पद निर्वाहन की शपथ दिलवाई । अध्यक्ष सुषमा गोयल ने अपनी कार्ययोजना बताते हुवे कहा की जिस विश्वास से मुझे लायंस क्लब उड़ान का नेतृत्व करने का अवसर मिला है सभी की उम्मीद पर खरा उतरकर सेवा कार्य करने का प्रयास करूंगी।उन्होंने डायबिटीज और केंसर के लिए केम्प लगवाने कार्ययोजना रखी । उन्होंने नपा व सांसद से एक चौराहे को उड़ान क्लब को देने की मांग ताकि वह क्लब लायन स्तम्भ बनवा सके । कार्यक्रम का संचालन क्लब चार्टर्ड अध्यक्ष डॉक्टर निशा गुदेनिया व आभार रेणु विजयवर्गीय ने किया। वही डॉक्टर जिज्ञासा राणा, डॉक्टर विजया गौतम, शमीम कुरैशी ,ज्योति सोनी ,साधना गुप्ता ,मंगला जुलानियां ,कुसुम जुलनिया, रेखा अग्रवाल,बबीता जुलानिया आदि ने सदस्य के रूप सदस्यता ली। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



