संवाददाता अवनीश पाण्डेय
लखनऊ: मोहनलालगंज। इंडेन गैस सर्विस मोहनलालगंज ने गैस सिलेंडर पर ‘चूल्हा बर्तन छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ स्टीकर लगाकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की शुरुआत की है। तहसील प्रशासन की पहल के बाद गैस एजेंसी ने पहल शुरू की है। मोहनलालगंज इंडेन गैस सर्विस मैनेजर रमाकांत ने बताया कि स्वीप प्रोग्राम के तहत महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गैस सिलेंडरों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं।