संवाददाता हरीश भारती।
पचोर म.प्र (खबर दृष्टिकोण)। क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनपद पंचायत सारंगपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मगराना में ग्रामीणों के मकान की दीवार हो रही बारिश के कारण शनिवार को भर भरा कर गिर गई जिससे घर में रखा सामान दब गया मगराना गांव के देवीलाल पिता जगन्नाथ मालवीय के मकान की दीवार भारी बारिश के कारण शनिवार की रात में जा गिरी जिसके मलबे में घर का सामान दब गया जबकि परिवार के लोग घर में सो रहे थे जिसके कारण देवीलाल मालवीय को काफी नुकसान पहुंचा वहीं रोड सिंह मालवीय के मकान की भी शनिवार को दीवार ढहने के मामले सामने आए हैं जो हिस्सा ढहा वहां परिवार के लोग थोड़ी दूरी पर सो रहे थे दीवार का हिस्सा दूसरी ओर गिरने से गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुर्जर पहुंचे एवं प्रशासन के अधिकारियों सहित इसकी सूचना गांव के हल्का पटवारी को दी जिसमें पटवारी के द्वारा हड़ताल पर चले जाने की बात कही परन्तु राजस्व अमला गांव में रविवार तक नहीं पहुंचा है जबकि शनिवार को मगराना गांव के मकान की दीवारें गिरी है तथा जिस व्यक्ति की मकान की दीवारें गिरी है वह अपने परिवार के साथ अपने भाई के मकान में रहने के लिए पहुंचा।
