संवाददाता हरीश भारती।
पचोर म.प्र (खबर दृष्टिकोण)। आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम सारंगपुर ब्लॉक में देखने को मिला जहां ग्रामीणों के द्वारा गांव के सहयोग से आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग मऊ के साथ ही संडावता रोड बिलोदा गांव ब्रिज के समीप ग्रामीणों के सहयोग से बाबा रामदेवरा पैदल यात्री एवं कांवड़िए के लिए करीब एक माह से विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा था गांव के समाजसेवी मनोज पाल ने बताया कि बिलोदा पाल ग्रामीणों के सहयोग से राजस्थान के रुणिचा स्थित बाबा रामदेव धाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए खाने-पीने विश्राम करने के लिए पंडाल व भंडारा भादवा की बड़ी दूज तक आयोजित हर वर्ष गांव वालों के सहयोग से किया जाता है तथा गांव के लोगों द्वारा हर साल बाबा के भक्तों द्वारा रामदेवरा के यात्रियों के लिए भोजन चाय नाश्ता के लिए भंडारा खोला जाता है तथा प्रतिदिन भजन कीर्तन एवं आरती पांडाल में शाम को होती है इसी के तहत रविवार को बाबा रामदेव दूज के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा पंडाल में पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ कर ढोल डमाकों एवं बाबा रामदेव के ध्वज के साथ गांव के गली मोहल्लों से चल समारोह निकाला गया जिसमें भक्तगण झूमते नाचते हुए चल रहे थे एक माह तक चलने वाले भंडारे में बिलोदा पाल के ग्रामीणों सहित कैलाश चंद पाल शिवनारायण पाल राहुल पाल विष्णु भिलाला नारायण सिंह वर्मा राधेश्याम मोहन मनोज पाल तथा सभी ग्राम वासियों के सहयोग से करीब एक माह तक चलने वाले भंडारे का बाबा रामदेव की आरती एवं भोजन भंडारे के साथ समापन हुआ जिसमें गांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण की।
