Breaking News

तेजतर्रार थाना प्रभारी ने कराया निष्पक्ष ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

 

मोहनलालगंज लखनऊ

ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर पार्टियां पूरे दमखम के साथ अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए चिलचिलाती गर्मी में कड़ी मेहनत की उसके बावजूद भी आज मतदान के बाद मोहनलालगंज पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराया गया चुनाव के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी डीसीपी एडीसीपी एसीपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया गया मोहनलालगंज ब्लॉक में 108 बीडीसी में सिर्फ 87 बीडीसी ने मतदान किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी ओम प्रकाश शुक्ला विंधेश्वरी ने शानदार जीत हासिल की उन्हें 87 मत में 58 मत हासिल किए वही सपा समर्थित प्रत्याशी नवनीत सिंह को 25 मत मिले 4 मत बेकार हो गए चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा ओम प्रकाश शुक्ला को जीत की बधाई के साथ मुंह मीठा कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें वहां से विदा किया गया उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर जाकर आशीर्वाद ग्रहण किया भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने माला पहनाकर जीत की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी वही जीत की खुशी मैं ओम प्रकाश शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!