सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी निवासी एक शिक्षिका ने अमीनाबाद के नाला फतेहगंज निवासी शीतल शर्मा पर मकान खाली कराने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसीपी कृष्णानगर के आदेश पर सरोजनीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर- एफ, एलडीए कॉलोनी निवासी शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव के मुताबिक उन्होंने काफी दिन पहले एक मकान खरीदा था। जिसको खाली कराने के लिए शीतल शर्मा ने उनसे साढ़े 3 लाख रुपये उधार लिए थे और 2 माह बाद मकान खाली करा कर पैसे वापस देने की बात कही थी। लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी रकम वापस नहीं की। बल्कि उन्हें अकाउंट पेई चेक दिया, जो दो बार बाउंस हो गया। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उसने अपनी रकम वापस पाने को लेकर रिर्पोट लिखाने के लिए सरोजनीनगर थाने के कई बार चक्कर लगाए। लेकिन उसे हर बार ट्रांसपोर्ट नगर चौकी भेज दिया जाता था। जहां कई चक्कर लगाते लगाते वह थक गई, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत एसीपी कृष्णानगर से की। फिलहाल एसीपी कृष्णा नगर के आदेश पर सरोजनीनगर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
