Breaking News

बहराइच में 40 परिवार का कराया मतांतरण,वीडियो वायरल

 

बहराइच, चित्तौरा ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों में मतांतरण कराने का गिरोह सक्रिय है। इन गांवों के तकरीबन 40 परिवारों का मतांतरण करा दिया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने केंद्र व राज्य सरकार से गुहार लगाते हुए मतांतरण के मामले का खुलासा कर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है।शहनवाजपुर के पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अनिल कुमार निषाद ने वायरल वीडियो में इस बात का जिक्र किया है कि बीते कई महीनों से चित्तौरा विकास खंड के कई गांवों में मतांतरण कराने की मुहिम चलाई जा रही है। दूसरे देश के षड्यंत्रकारियों की मिलीभगत से चल रहे मतांतरण के खेल की अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि ग्राम पंचायत शहनवाजपुर में ही 40 परिवार ने अपने धर्म से मुंहमोड़ लिया है। हालांकि, अभी सच्चाई के तह तक जाने की आवश्यकता है। इसके लिए एसडीएम और सीओ शुक्रवार को जांच के लिए संबंधित गांव जाएंगे।आरोप है कि ग्राम पंचायत शहनवाजपुर, गोदनी बसाही, समसा तरहर, मलुआ भकुरहा, बेगमपुर व अलिया बुलबुल में मतांतरण कराने के अभियान में एक गिरोह सक्रिय है। वीडियो वायरल कर प्रधान प्रतिनिधि ने भारत सरकार की खुफिया एजेंसियोंं काे पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से बड़े पैमाने पर मतांतरण कराने वाले लोगों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में वायरल वीडियो ने प्रशासनिक अमले की नींद उड़ा दी है। पुलिस टीम एवं स्थानीय खुफिया इकाई सत्यता परखने की मुहिम में जुटी है।वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप की सत्यता की जांच के लिए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया गया है। वह गांव जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे। अगर मामले में सच्चाई पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -डा. दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी, बहराइच

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!