Breaking News

भाजपा नेता समेत परिवार को कमरे में बंधक बना बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात उड़ायें

 

(गोसाईगंज के परेहटा गांव में बैखोफ चोरो ने भाजपा नेता समेत परिवार को कमरे में बंधक बनाकर 15लाख के जेवरात व तीन लाख की नगदी उड़ाई)

 

(चोरी की सूचना के पांच घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसीपी व इंस्पेक्टर)

मोहनलालगंज।गोसाईगंज के परेहटा गांव में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राज कुमार पांडे अपनी पत्नी कुसुमलता व विवाहिता बेटी प्रियंका पांडे व बेटे आनन्द पांडे व बहू अनुजा पांडे के साथ रहते है,शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वो अपनी अपनी पत्नी व बेटी के साथ घर के प्रथम तल में बने कमरे में व बेटा-बहू मकान के निचले हिस्से में बने कमरे में सो गये,देर रात पड़ोसी के मकान से घर के प्रथम तल में दाखिल हुये बैखोफ चोरो ने भाजपा नेता के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर सीढियों के रास्ते निचले हिस्से में उतरकर स्टोर रूम के दरवाजे का ताला तोड़ने के बाद कमरे में रखी अलमारी व लाकंर समेत बड़े बक्से का ताला तोड़कर पत्नी,बहू,बेटी के 15लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात व तीन लाख रूपये नगद चुराने के बाद घर के पिछले हिस्से में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर खेतो के रास्ते भाग निकले।शनिवार की सुबह सवा तीन बजे के करीब भाजपा नेता की पत्नी कुसुमलता बाथरूम जाने के लिये उठी तो दरवाजा बाहर से बंद देख बेटे आनन्द के मोबाइल पर फोन कर दरवाजा खोलने की बात कही,जिसके बाद बेटा अपने कमरे से बाहर निकला तो स्टोर रूम का दरवाजा खुल देख व अंदर सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गये,आनन-फानन प्रथम तल पर जाकर मां के कमरे का बाहर से बंद दरवाजा खोलने के बाद कन्ट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद जेल चौकी इंचार्ज राज कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।भाजपा नेता के बेटे आनन्द पांडे ने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

 

सूचना के पांचे घंटे बाद एसीपी व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे…….

पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर भले ही क्राइम मीटिंगो में बड़ी घटनाओ की सूचना पर मातहतो को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश देते हो,लेकिन मातहत है उनके आदेशो का पालन नही करते है, भाजपा नेता राज कुमार पांडे के घर हुयी बड़ी चोरी की सूचना उनके भाई राजेश पांडे ने पुलिस को शनिवार की सुबह 3:40बजे दी थी,चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस लौट गये,लेकिन घटना स्थल से मात्र आठ किलोमीटर दूर गोसाईगंज कोतवाली से इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्रा व एसीपी पकंज सिहं को मौके पर पहुंचने में पांच घंटे लग गयें।घटना की सूचना के पांच घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसीपी व इंस्पेक्टर जाँच पड़ताल के बाद भाजपा नेता समेत परिजनो से घटना की जानकारी ली।वही फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट व डाॅग स्क्वायर्ड टीमो ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

 

दो नाली बंदूक व कारतूस नही ले गयें चोर …

भाजपा नेता राज कुमार पांडे ने बताया उनके घर चोरी की वारदात को अजांम देने वाले बैखोफ चोरो ने बक्से में रखी लाइसेंसी दो नाली बंदूक व अलमारी के लाॅकर में रखे कारतूस निकालकर कमरे में पड़े तख्त पर रख दिये थे,लेकिन चोर ना तो लाइंसेसी बंदूक ले गये ओर ना ही कारतूस केवल जेवरात व नगदी चुराकर भाग निकलें।

 

घर की पूरी भौगोलिक स्थित से वाकिफ से चोर…

भाजपा नेता के यहां चोरी की घटना को अजांम देने आये चोर घर की पूरी भौगोलिक स्थित से वाकिफ थे,इस लिए पड़ोसी के घर के पीछे बने शौचालय से छत पर आकर भाजपा नेता के घर के अगले हिस्से के प्रथल तल में छज्जे से अंदर दाखिल होकर लोहे की जाली का बेलन खोलने के बाद सीढियों के रास्ते अंदर दाखिल होकर सटोर रूम में जाकर जेवरात व नगदी चुराकर आसानी से घर का पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर भाग निकलें।घटना के बाद पुलिस आस-पास के गांवो के अपराधियों व संदिग्धो,नशेड़ियों का इतिहास खंगाल रही है ओर पैनी नजर रखे हुये हैं।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!