मंदिर परिसर में किया गया लोगो कि मंगल कामना का यज्ञ
राधा कृष्ण माता पारवती बाबा भोले नाथ बाबा का किरदार निभाया सीतापुर के कलाकारों ने जमकर झूमे श्रद्धालु।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ,आशियाना सेक्टर एच पकरी गांव स्थित श्री नागेश्वर बाबा मंदिर पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी जमकर भक्तों ने नाग पंचमी के मेले का आयोजन किया गया।पकरी गांव सेक्टर एच में करीबन पिछले पचास साठ वर्षों के मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी लगाया गया है।जिसमे सीतापुर कि पावन भूमि से आए कलाकारों ने जानकर नृत्य किया
राधा कृष्ण व बाबा भोलेनाथ की झांकी भी निकाली गई।
नाग पंचमी के मेले कि बुनियाद रामाधार नेता ने रखी थी
जिनका निधन 2015 में हुआ था।उसके उपरांत रामाधार नेता के बड़े पुत्र दिलीप कुमार ने संभाल रखी है ।
नाग पंचमी का मेला इस बार भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।दिलीप कुमार ने बताया कि मेरे पिता रामाधार ने इस मेले की न्यू करीब पचास साठ साल पहले रखी थी आज पिता जी नही हैं।अब उनका सारा मंदिर परिसर का कार्यभार मुझे देखना पड़ता है और जबतक मैं जीवित हूं तबतक श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर का मेला लगवाता रहूंगा। बाकी बाबा श्री नागेश्वर जी की इच्छा।
मेला दो दिवसीय होता है तीसरे दिन बाबा नागेश्वर मंदिर में भण्डारा का आयोजन किया जाता है। सेवादार दिलीप कुमार अमर पाल सिंह राणा जय प्रकाश सिंह राजेंद्र प्रजापति।



