लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में हर वर्ग के सम्मेलनों के क्रम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन भी आयोजित कर रही है। लखनऊ में भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के साथ ही देवी-देवातओं पर टिप्पणी करने वालों पर जोरदार हमला बोला। इसके साथ ही कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी पर आपदा के दौर में मैदान छोड़ देने पर तंज कसा।लखनऊ में शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पंचायती राज निदेशालय के सभागार में आयोजित किया गया। गोरखपुर दौरे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधा इस सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आजकल तो देवी-देवताओं पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले काफी लोग सामने आ रहे हैं। मेरा मानना है कि हमारे देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना एक्सीडेंटल हिन्दू की प्रवृति है। देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना, राम और कृष्ण को नकारना उनकी प्रवृत्ति का हिस्सा है, अब कोई एक्सीडेंटल हिन्दू होगा तो यही तो होगा। एक पार्टी आप देख रहे हैं। आपदा आती है तो इटली चले जाते हैं। उनको यूपी से सब-कुछ चाहिए मगर देंगे कुछ नहीं। वे एक्सिडेंटली हिन्दू हैं। एक्सीडेंट बार बार नहीं दोहराने देंगे। उसको हमारे देश की संस्कृति, धर्म तथा विभिन्न प्रकार की सभ्यता से तो परिचित होना ही होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश है। भाजपा कार्यकर्ता के लिए सत्ता प्राप्त करना और शासन करना मात्र लक्ष्य नहीं है। भाजपा मूल्यों और आदर्शों को लेकर राजनीति में आई है, जिससे देश की आस्था जुड़ी है।