खबर दृष्टिकोण लखनऊ | सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लूलू मॉल निकट बीते 30 अगस्त की रात्रि दोस्त संग घूम रहे दोनों युवको का लुटेरों ने मोबाईल फोन छीन फरार हो गए | पीड़ित युवक ने घटना पश्चात् थाने पर पहुँच शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर जाँच के बाद लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | ग्राम सरई गुदौली थाना गोसाईगंज निवासी अजीत कुमार पुत्र अवधराम वर्मा के मुताबिक वह अपने दोस्त हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी निवासी शाहिद रजा पुत्र खलील अहमद के साथ बीते 30 अगस्त की रात्रि लुलुमाल के विपरीत सड़क अहिममामऊ की तरफ जाने वाले सर्विस रोड़ पर पेट्रोल टंकी के पास से रात्रि में जा रहे थे कि इस दौरान कुछ अज्ञात लडके मेरा व शाहिद रजा का फोन छीनकर भाग गये | जिन्हे काफी तलाश किया गया लेकिन लडके नहीं मिले | जिस पर पीड़ित युवको ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर पहुँच लुटेरों के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर जाँच के बाद लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी है |



