पुलिस टीम ने बोलेरो संग दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | तालकटोरा पुलिस टीम बीते 12 अगस्त को थाना क्षेत्र से बोलेरो चोरी के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे में बुधवार को आगरा एक्सप्रेस वे निकट चोरी के बोलेरो में सवार दो शातिरों को गिरफ्तार कर गाड़ी कब्जे में ले लिया है | शातिर गाड़ी का नंबर प्लेट बदल गाड़ी को बेचने के फ़िराक में थे | पुलिस ने दर्ज चोरी के मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए जेल भेज दिया है |
तालकटोरा थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कात्यायन सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा० लि0 सी -1575 राजाजी पुरम के ऑनर विचित्र ‘कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय का कम्पनी से बीते 12 अगस्त को बोलेरो गाडी चोरी हो गया था | जिसपर कम्पनी मालिक की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी का तलाश किया जा रहा था | शातिर गाड़ी का नंबर प्लेट बदल गाड़ी को बेचने के फ़िराक में थे उसके पूर्व ही बुधवार आगरा एक्सप्रेस वे से मात्र 150 मीटर की दुरी पर चोरी के बोलेरो पर सवार दो चोरो को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में शातिर मुकेश पाल पुत्र राम दुलारे पाल निवासी लालपुर गौसा थाना मलिहाबाद ने बताया कि वह कंपनी में बतौर चालक काम करता था और योजना के तहत साथी सुरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र समय लाल मौर्य निवासी ग्राम गरीबपुर पोस्ट डेरवा थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ़ के साथ
गाड़ी की चाभी चोरी कर अपने अन्य साथी अभिषेक निवासी गिरधारी लाल इण्टर कालेज के पास थाना सआदगंज लखनऊ को दी और सुरेन्द्र से संपर्क कराया हम लोगों ने अभिषेक से गाड़ी चोरी करने के लिए कहा और होने वाले लाभ में हिस्सा देने का वादा कर योजना में सम्मिलित कर लिया अभिषेक ने अपने अन्य साथी सौरभ मिश्रा निवासी 554ख / 209ए विश्वेश्वर नगर थाना आलम बाग लखनऊ को भी योजना सम्मिलित करने और लाभ में हिस्सेदार बनाने के लिए कहा हम सभी लोग गाड़ी चोरी कर बिक्री से मिलने वाले रुपयों में हिस्सेदार बनने हेतु आपस में सहमत हो गये और हम चारों लोग आपस में एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क में रहते अभिषेक और सौरभ ने मेरे द्वारा दी गयी चाभी से यह बोलेरो गाड़ी उठा ली और योजना के तहत गाड़ी का नम्बर प्लेट परिवर्तित कर सुरेन्द्र के गाँव में ले जाकर उसके घर पर खड़ी कर दी तब से यह गाड़ी वहीं पर थी मंगलवार को इस गाड़ी को सुरेन्द्र अपने गाँव से लेकर लखनऊ आया था | पुलिस ने गिरफ्त में आये शातिरों के खिलाफ दर्ज चोरी के मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए जेल भेज दिया गया है |