लखनऊ, । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दस फरवरी से सात चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जन कल्याण संकल्प पत्र जारी किया।भाजपा ने अपने इस लोक कल्याण पत्र में सभी वर्ग के साथ सभी क्षेत्र पर फोकस किया है। किसान, महिला, गरीब, बुजुर्ग का ध्यान रखने के साथ युवा और छात्र-छात्राओं के हित पर भी फोकस किया गया है।



