माँ ने विरोध किया तो टीचर ने माँ के ऊपर बोला धावा, मचा हंगामा
माँ की शिकायत पर टीचर के खिलाफ गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज, टीचर गिरफ्तार|
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के एक निजी स्कुल में पढ़ाने वाले अध्यापक ने स्कुल से पास हो जाने के बाद भी छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा यहाँ तक कि मार्निंग वाक पर भी छात्रा का पीछा कर उसे तंग करने लगा | अपने पूर्व अध्यापक के इस हरकत की जानकारी छात्रा ने अपनी माँ को दी | इस बात को लेकर जब मंगलवार को छात्रा की माँ स्कुल के बाहर पहुंची तो आरोपी टीचर गाली गलौज कर हाथापाई पर उतारू हो गया लोगो ने आरोपी टीचर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया वहीँ छात्रा की माँ की शिकायत पर टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना थाना कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ए के पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रजनीखंड में संचालित सेन्ट्रल पब्लिक स्कुल में पढ़ाने वाला आरोपी टीचर सरवर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है | छात्रा की माँ ने आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि उसकी बेटी ने इस स्कुल से इंटर की परीक्षा पास कर दुसरे कालेज से बीकाम की पढाई कर रही है | आरोपित टीचर स्कुल के दौरान ही उसकी बेटी पर बुरी नियत रखता था स्कुल से पास हो जाने के बाद भी उसकी पुत्री का पीछा नहीं छोड़ा| उसकी पुत्री रोज सुबह अपनी सहेली के साथ स्मृति उपवन पार्क में टहलने जाती है | रोज की तरह उसकी पुत्री रविवार सुबह भी मार्निंग वाक पर स्मृति उपवन गई थी जहाँ आरोपित उसे तंग करने लगा था किसी तरह पुत्री वहां से निकली इस दौरान उसकी पुत्री ने आरोपित टीचर का वीडियो भी बना लिया था इस हादसे से उसकी पुत्री काफी सहम गई थी अगले दिन उसने हिम्मत कर अपनी माँ को सारी आपबीती बताई | पुत्री के मुहं से टीचर की हरकत जान जब छात्रा की माँ ने टीचर से फोन पर बात कि तो आरोपित फोन पर ही देख लेने की धमकी देने लगा | छात्रा की माँ का आरोप है कि जब स्कुल प्रशासन से टीचर की शिकायत करने पहुंची तो आरोपित स्कूल के बाहर ही खड़ा था और उस पर हमला बोल दिया यह देख आसपास के लोग मौजूद हो गए हंगामा देख स्कूल के भी लोग आ गए और आरोपित टीचर को पकड़ कर स्कुल में ही बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दिया | सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित टीचर को अपने कस्टडी में लिया वहीँ छात्रा की माँ ने स्थानीय थाने पर पहुँच आरोपित टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आरोपित टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित टीचर के खिलाफ कार्यवाई में जुटी है |