मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपने बुआ के घर आई युवती से शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए ।पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया ।वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।रायबरेली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने तहरीर देते हुए बताया था कि मैं मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी बुआ के यहां अक्सर आया जाया करती थी वही उसी गांव के रहने वाले दानिश से मेरी जान पहचान हो गई धीरे-धीरे हम लोगों के बीच फोन द्वारा बात होने लगी युवक ने शादी का झांसा देते हुए मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये और शादी की बात करने पर उसने साफ इंकार कर दिया युवक के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश में लगी थी जिसे बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।