पचोर (खबर दृष्टिकोण)। मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया आदि संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए निम्न सावधांनिया रखना चाहिए। नगर / ग्राम एवं घरों के आसपास एकत्रित पानी के निकासी कि व्यवस्था कि जाए निकासी संभव न हो तो जमा हुए पानी के उपर तेल या जला हुआ आईल डाले, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है अतः घर के अन्दर एवं बहार रखी हुई पानी कि टंकी, मटके, कुलर एवं अन्य बर्तनों में पांच दिवस से अधिक पानी भर कर न रखे, पानी के सभी बर्तनों को नियमित साफ-सफाई कर पुर्णता ढक कर रखे, खाना बनाने परोसने व खाने के पहले हाथ साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोवे, रात को सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करें, बचाव हेतु पुरी बाहों के एवं ऐसे कपडे पहने जो शरीर को पुरा ढक कर रखे, पुराने टायरों मटके, कुलर, टंकियों आदि समानों में यदि पानी जमा होता है तो उसे तत्काल खाली कर सुखाया जाये, बचाव के उपरांत भी यदि किसी को बुखार आता है तो तत्काल ग्राम कि आशा / स्वा. कार्यकर्ता / सीएचओ / मेडिकल आफीसर से सम्पर्क कर उपचार हेतु निकटतम स्वा. केन्द्र पर पहुचें, सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें। सब्जियों व फलों को साफ (धूले हुए) चाकू से काटे तथा घर एवं शौचालय को स्वच्छ रखें। मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडीया ने बताया कि आई.डी.एस.पी. के अंतर्गत जिला स्तर पर संकामक एवं महामारी संबंधी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण एवं सतत निगरानी की जाती है।कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण हेतु 12 काम्बेट टीमों का गठन एवं काल सेंटर का गठन किया गया है, जो कि किसी भी क्षेत्र में उल्टी-दस्त, पीलिया, बुखार, मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू आदि बीमारियों की फैलने की सूचना प्राप्त होते ही प्रभावी क्षेत्र का दौराकर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। अतः किसी भी क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने की सूचना तत्काल अंकित दूरभाष नम्बर पर दी जा सकती है।साथ ही जिला एवं ब्लाक स्तरीय सेंटर में जिला मुख्यालय राजगढ में डॉ; एल.पी. भकौरिया मो.न. 7470820887, डॉ. महेन्द्रपाल सिंह मो.न. 9300881662, डॉ. डी.पी. पटेल मो.न. 8717670111, ब्लाक जीरापुर काम्बेट टीम में डॉ. मनोज गुप्ता मो.न. 8305692849, ब्लाक खुजनेर में डॉ. एस.के. मित्तल मो.न. 9425443537, ब्लाक खिलचीपुर में डॉ. के.एन. मिलवारे मो.न. 9179782220, ब्लाक ब्यावरा में डॉ. एस.सी. अहिरवार मो.न. 9229902844, ब्लाक नरसिंहगढ् में डॉ. राजेन्द्र अहिरवार मो.न. 9424707734 तथा ब्लाक मुख्यालय जीरापुर में डॉ. डी. बडोदिया मो.न. 8989117526 पर सम्पर्क कर सकते है। रेपिड रिस्पांस टीम एवं काम्बेट टीम जिले के किसी भी क्षेत्र में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्यवाही करेंगी।
