मोहनलालगंज।हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ की बुरी तरह पिटाई व संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज करने से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओ में गुस्सा व आक्रोश है ओर वो हड़ताल पर चले गये है,मगंलवार को मोहनलालगंज तहसील में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन की अगुवाई में आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन के विरूद्व नारेबाजी करते हुये मोहनलालगंज तहसील गेट के सामने लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका।महामंत्री राम लखन ने बताया हापुड़ में अधिवक्ताओ पर लाठीचार्ज कर बुरी तरह पिटाई की घटना बहुत ही निंदनीय है,अधिवक्ताओ पर लिखा गया मुकदमा तत्काल खत्म करने के साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही समेत वहा के डीएम व एसपी को तत्काल हटाया जाये ओर अधिवक्ताओ की सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश सरकार तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष श्रवण यादव,शिव अटल सिहं,अमरेन्द्र प्रताप सिहं,विनय शुक्ला,उमेश तिवारी,सजंय द्विवेदी,हिमांशु तिवारी,ज्ञानेन्द्र सिहं,सौरभ सिहं,केपी यादव समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें।