मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के मजदूर की नाबालिक बेटी को नौ दिन पहले बाजार से लौटते समय घर छोड़ने के बहाने दो बाइक सवार तीन युवको ने अगवा कर सूनसान स्थान पर ले जाकर नशीला पदार्थ सूंघाकर गैगरेप करने के 24घंटे बाद पीड़ित किशोरी को बेहोशी की हालत में उसके गांव के बाहर पेड़ में रूपट्टे के सहारे लटकाकर हत्या का प्रयास किया था,विफल होने पर किशोरी को एक घर के पास फेककर फरार हो गये थे।लापता होने के दूसरे दिन रात को किशोरी के मिलने के बाद मजदूर पिता ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद होश में आने पर अपने साथ हुयी हैवनियत की घटना बया की थी,लेकिन गैगरेंप जैसे बड़े मामले में लापरवाह बनी कनकहा चौकी पुलिस ने पीड़ित पिता से मनमाफिक तहरीर लेकर अगवा करने की धारा में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था,जिसकी जानकारी पीड़ित किशोरी के पिता को हुयी तो अपने जानने वालो से पूरी घटना बताकर न्याय की गुहार लगायी,समाचार पत्रो ने किशोरी के साथ हुयी गैगरेंप की घटना को प्रमुखता से लिखा तो पुलिस के सुर बदले ओर उसने पीड़िता के बयान के बाद मुकदमें में धाराओ को बढाने की बात कही थी,लेकिन नाराज मजदूर पिता ने पीड़ित बेटी संग पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही समेत बेटी के साथ हुयी गैगरेंप की घटना को छुपाने में लगे पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही की मांग की थी,पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद पुलिस के सूर बदले ओर उसने पीड़िता के घर पहुंचकर दर्ज कराये गये बयान के आधार पर गैगरेंप,हत्या के प्रयास,अपहरण,पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनिल कुमार व विशाल निवासी रानीखेड़ा मजरा बैरीसालपुर थाना मोहनलालगंज व करन निवासी मवई थाना मवई जनपद अयोध्या हालपता निगोहां को मगंलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।