Breaking News

त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

दीपावली धनतेरस व भैया दूज के त्यौहार को लेकर नगराम थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया बैठक में इंस्पेक्टर ने लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की बुधवार को थाना परिसर में इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें इंस्पेक्टर ने लोगों से कहा कि आगामी त्यौहारों को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं । किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पटाखा कारोबारी एक निश्चित स्थान पर लाइसेंस धारी ही बिक्री कर सकेंगे अवैध तरीके से या अलग स्थान पर पटाखों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हर कस्बे के लिए एक स्थान निश्चित किया जाएगा । इसमें उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आगामी त्योहार पर आपस में मिलजुल कर मनाएं जिससे कि किसी धर्म के व्यक्ति को परेशानी ना हो त्यौहार पर एक दूसरे की मदद करें जिससे कि सभी का त्यौहार अच्छे से मन सके त्यौहार पर अगर कोई भी अराजक तत्व गलत हरकत करता है तो पुलिस को सूचना दें ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त इंस्पेक्टर विजेन्द्र कुमार सीताराम सिंह सहित समेसी ग्राम प्रधान अशोक रावत सचिव संतोष गिरी , पतौना प्रधान पति दिलीप रावत विनोद कुमार रामनन्द सहित तमाम क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

जीआरपी पुलिस लाइन में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

    उपाधीक्षक जीआरपी हृषिकेश ने दिलाई एकता की शपथ, “रन फॉर यूनिटी 2025” में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!