Breaking News

ट्रामा में इलाज के दौरान युवक की मौत मामले में लूटपाट का प्रयास व हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज

आशियाना फालोअप

 

पिता की शिकायत पर चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज |

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में पुलिस विभाग से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त का बेटा शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से चोटिल मिला था जिसका

ट्रामा में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गया | बेटे की मौत पर पिता ने चार दोस्तों पर लूटपाट कर हत्या कर देने का आरोप लगा आशियाना पुलिस से शिकायत की थी | पिता की नामजद शिकायत पर रविवार रात आशियाना पुलिस ने लूटपाट का प्रयास व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है|

 

आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक शारदा नगर के रूचि खंड 1/717 में रहने वाला अजय प्रताप उर्फ राहुल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह शनिवार शाम करीब 7:30 बजे सालेह नगर में गंभीर रूप से चोटिल अवस्था में डिवाइडर के किनारे मिला था | घायल के दोस्त सालेह नगर निवासी सुरेश सिंह ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दिया था दोस्त ही घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया था जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख ट्रामा रेफर कर दिया था ट्रामा में इलाज के दौरान देर रात युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था | दोस्त ने ही मृतक के परिजनों को जानकारी दी थी | मृतक के पिता चार दोस्तों सुरेश सिंह, हरिश्चंद्र तिवारी, शम्भू कहार व नन्हा त्रिपाठी निवासीगण सालेह नगर आशियाना के खिलाफ बेटे से मोबाईल फोन पचीस हजार रुपये नगद एवं सोने की अंगूठी लूट के इरादे से मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगा रविवार को आशियाना थाने पर नामजद लिखित शिकायत किये थे| पुलिस ने शिकायत पर देर रात दोस्तों के खिलाफ लूट का प्रयास एवं हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |

 

*परिवार में पसरा रहा सन्नाटा, पिता ने पुलिस पर लगाया सवेंदनहीनता का आरोप*

 

जवान बेटे को खो देने के बाद सेवानिवृत्त निरीक्षक धर्मपाल के घर पर सोमवार को शोकागुल का माहौल बना रहा | रिस्तेदारो व परिचितों का आवागमन बना रहा | बीच बीच में माँ मंजू की जोर जोर से रोने की आवाज आती रही | पिता धर्मपाल का आरोप रहा कि वह स्वयं पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त है और जिस विभाग में उन्होंने अपना पूरा जीवन दे दिया वही विभाग उनकी पीड़ा नहीं समझ रही है | स्थानीय प्रभारी घटना समय से लेकर अब तक एक बार भी उनके दरवाजे पर नहीं पहुंचे | जबकि उनके बेटे के पीठ पर पिटाई के लाल निशान चहरे के नाक पर चोट और सर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान है | चोटों के आधार पर साफ साफ प्रतीत हो रहा है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और आशियाना पुलिस हत्या को हादसा बता रही है |

 

 

 

आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पिता के शिकायत पर चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुआ है | शिकायत आधार पर मृतक के दोस्तों समेत उसके साथ उठने बैठने और साथ में नशा करने वाले अन्य साथियो से भी पूछताछ किया जा रहा है | पुलिस हत्या या हादसा की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है | जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगा और दोषियों पर कार्यवाई किया जायेगा |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!