खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर। शौच के लिये घर से निकले युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही परिजनों सहित गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिये बिसवां सीएचसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। खबर पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। देखने वाले लोगों का तांता लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। सदरपुर थाना इलाके की ग्राम पंचायत बसुदहा के मजरा गांव राई निवासी श्रीकेशन 30 वर्ष पुत्र सियाराम बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे अपने घर से खेतों की तरफ शौच ले लिये निकला था। रास्ते में सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से लटक रहे तार की चपेट में आ गया जिससे उसको बिजली का जोरदार करंट लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह थोड़ी देर खंभे से चिपका रहा फिर जमीन पर गिर पड़ा। जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तब तक वह गम्भीर रूप से घायल हो चुका।
जानकारी पाकर परिजन भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे तथा गम्भीर रूप से घायल श्रीकेशन को निजी साधन से बिसवां सीएचसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल श्रीकेशन ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग शव को घर राई गांव ले आये। शव के घर पर पहुंचते ही चीत्कार मच गया। सूचना मिलते ही देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पंचायतनामा भरकर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई सुर्जलाल द्वारा मिली लिखित सूचना के आधार पर शव को पीएम के लिये भेज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



