लखनऊ। समाज एवं राष्ट्र के व्यापक हित में चिकित्सकों एवं रोगियों के बीच बिगड़ रहे सम्बन्धों को सौहार्दपूर्ण एवं पवित्र बनाए रखने की जरूरत है। इस पर व्यावसायिकता को हावी नहीं होने देना चाहिए। यह विचार शनिवार को हैनिमैन निर्वाण दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह ने व्यक्त किया।
होम्योपैथ के चित्सिकों ने हैनीमन चौराहे पर हैनीमन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मरीज और चिकित्सकों के बीच संबंधों और होम्योपैथी को विश्व में नई उचाइयों तक पहुचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ.आशीष वर्मा, डॉ.निशांत श्रीवास्तव, डॉ.फतेह बहादुर वर्मा, डॉ. यूबी त्रिपाठी, डॉ. एसपी यादव तथा अन्य चिकित्सक और छात्र उपस्थित थे।