खबर दृष्टिकोण लखनऊ | बीबीडी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था और मौके पर ही युवक की मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज भाई की शिकायत पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
बीबीडी थाना क्षेत्र के ग्राम अनौरा कला निवासी ननकऊ पुत्र स्व विश्राम पाल ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5:00 बजे उसका छोटा भाई मुकेश पाल (25) अपनी बाइक से किसान पथ होकर पपनामऊ की तरफ से गोयल कालेज की तरफ आ रहा था कि किसान पथ पर गौशाला के सामने पीछे से आ रहे डीसीएम यूपी 32 सीजेड 7932 ने तेज रफ़्तार में उसके भाई को टक्कर मार दी जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के भाई की शिकायत पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
