लखनऊ खबर दृष्टिकोण। वजीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आर्मी जवान संग कैसरबाग बस अड्डे पर बस में सामान रखते समय अज्ञात द्वारा मौके का फायदा उठा बैग में से एक बैग चुपके से पार कर दिया जिसमे कीमती आभूषण व जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे। जवान की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है।
वजीरगंज पुलिस के मुताबिक ग्राम रामापुर कटरा बाजार जनपद गोण्डा निवासी अविनाश चन्द्र पुत्र राम केवल तिवारी सेना में कार्यरत है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात है। पीड़ित के मुताबिक वह सपरिवार बीते 19 मार्च को फिरोजपुर (पंजाब) से आकर लखनऊ कैसरबाग बस अड्डा से करनैलगंज जनपद गोण्डा जाने के लिए रोड़बेज बस में बैग रखकर दूसरा बैग व परिवार को लेकर बस में बैठने के लिए जा रहा था कि इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मौका पाकर उनके बैग की चैन खोलकर उसमें रखी काली छोटी बैग जिसमें कीमती जेवरात व जरूरी कागताज थे चोरी कर लिया गया। उस दिन वो सपरिवार अपने घर करनैलगंज जनपद गोण्डा चले गए और बुधवार को लखनऊ आकर पुलिस से लिखित शिकायत की। जवान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
