Breaking News

दो शातिर चोर चोरी के मोबाईल संग गिरफ्तार |

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा स्टेशन परिक्षेत्र से दो शातिर चोरो को चोरी के दो मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया गया है | शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |

 

चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी बलबीर सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को स्टेशन परिक्षेत्र प्लेटफॉर्म संख्या 8-9 के अंतिम छोर के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से यात्रियों से चोरी किये गए दो मोबाईल फोन बरामद हुआ है | गिरफ्त में आये शातिर चलती ट्रेन,प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़भाड़ देखकर यात्रियों की जेब से पर्स मोबाइल व कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे | पूछतछ में शातिरों ने अपना परिचय करन उर्फ दीपक पुत्र नन्हके उर्फ रामाशीष निवासी केकेसी झोपडपट्टी थाना कैन्ट व नवी हसन पुत्र खान मोहम्मद निवासी ग्राम आशा थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई के रूप में दिया है | शातिरों के खिलाफ चोरी की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!