लखनऊ । कोतवाली सरोजनी नगर अन्तर्गत चौकी ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर F हेमन्त नाथ मन्दिर के बाहर मौजूद पुलिस पिंक बूथ से सटा कर चलाई जा रही धूम्रपान की दुकान जिसमे सिगरेट ,बीड़ी, तम्बाकू, पान मसाला गुटखा आदि नशे से सम्बंधित सामग्री बेची जा रही जो कि देखने मे तो अशोभनीय गलत लगता है, पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद काभी मशक्कतों के बाद भी पिंक से नही हटा पायी स्थानीय पुलिस धूम्रपान की दुकान ,जनता में इससे पुलिस व सरकार की छवी भी धूमिल होती है ,लेकिन चौकी प्रभारी व पिंक बूथ में तैनात पुलिस कर्मियों की मिली भगत होने की वजह से लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बावजूद चौकी प्रभारी द्वारा यह कह कर निस्तारण कर दिया गया कि मामला नगर निगम से सम्बंधित है ,इतना ही नही ए सी पी कृष्णा नगर को भी जब निस्तारण हेतु भेजा गया तो वहाँ से भी दुकान वाले पर सहानुभूति दिखाते हुए शिकायत निस्तारण कर दिया गया तब मामला पूरा समझ मे आया, ये पब्लिक है सब जानती है ,वरना बिना पुलिस के सहयोग से किसकी मजाल है की धूम्रपान की दुकान सीधा महिला पुलिस पिंक बूथ से सटा कर खोल सके लेकिन स्थानीय पुलिस चाहे तो सब सम्भव हैं, जब कि महिला पिंक बूथ महिला पुलिस कर्मियों की व्यवस्था और महिलाओं की समस्या के समाधान हेतु खोला गया है ,धूम्रपान की दुकान होने की वजह से दिभर नशेड़ियों का आवागमन रहता है क्या महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकती है ,पिंक बूथ पर बनी खिड़की जो बाहर नज़र रखने के लिये बनायी गयी है वह खिड़की भी दुकान की वजह से बंद है ,इससे भी किसी पुलिस वालो को कोई फर्क नही पड़ता धूम्रपान की दुकान पर जाने किस किस प्रकार के लोगो का आना जाना रहता है ,चिड़िया घर के पास स्थित गेट नम्बर 2 के पास पिंक बूथ के पास महिला से अश्लीलता का मामला जो कि सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ इससे भी सरोजनी नगर पुलिस को सबक नही मिल पाया इतना ही नही सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि नगर निगम द्वारा अभियान के दौरान जब भी कोई इस धूम्रपान की दुकान को हटाने पहुँचता है तो उसे भी पिंक बूथ पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बचाने का प्रयास किया जाता है ,इसी मेहरबानी की वजह चौकी प्रभारी और निरीक्षक द्वारा धूम्रपान की दुकान हटवाने में असमर्थता जताई जाती है ।