शव अधजला होने के कारण पहचान नहीं हो सकी
शव के पास ही टूटी चूड़ी मिली
बागपत, । बूढ़पुर गांव के जंगल में एक महिला की हत्या कर उसका शव जला दिया, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके।मंगलवार सुबह पुलिस को बूढ़पुर गांव निवासी सुशील के नलकूप पर एक महिला के जले हुए शव की सूचना मिली। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने शव मर्चरी भेज दिया। पुलिस ने महिला की उम्र लगभग 35 साल बताई है। शव अधजला होने के कारण कपड़ों की भी पहचान नहीं हो पा रही थी। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि महिला का अधजला शव मिला है। पहचान छिपाने के लिए उसे जलाया गया है। महिला के शव के पास टूटी चूड़ी पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।महिला का शव मिलने के बाद से आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा और आरोपित अकेला नहीं बल्कि कई रहे होंगे। घटना के दौरान महिला ने संघर्ष भी किया है, क्योंकि शव के पास ही टूटी चूड़ी मिली हैं।