Breaking News

नगर पंचायत बोर्ड बैठक में ईओ पर उठे सवाल,सदस्यों ने काटा हंगामा

 

 

 

(नगर पंचायत मोहनलालगंज में आयोजित बोर्ड बैठक में सभी 16 सभासदों ने ईओ पर लगाया लेखा-जोखा न दिखाने सहित धांधली का आरोप,सभासदों ने बैठक का किया बहिष्कार नही किया हस्ताक्षर)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज। नगर पंचायत मोहनलालगंज में सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में पहुंचे सभी वार्डो के 16 सभासदों ने ईओ मनीष राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक चली अबतक की सबसे देर तक चलने वाली बोर्ड बैठक में जरूरी रिकार्ड उपलब्ध न करा पाने से नाराज सभासदों ने प्रस्ताव रजिस्टर पर हस्ताक्षर नही किया। बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में उपस्थित सभी सभासदों द्वारा एकराय होकर पूछे गए योजनाओं की जानकारी तथा बीते 27 मई 2023 में शपथ ग्रहण के बाद से अबतक सरकार द्वारा किन किन मदो में कितना रुपया आया व कितना रुपया विकास कार्यों में खर्चा हुआ तथा शेष कितना अवशेष बचा जिसका सही जवाब ईओ मनीष राय नही दे सके वही मौजूद सभासदों ने वर्तमान समय में कितनी फर्मों का रजिस्ट्रेशन नगर पंचायत मोहनलालगंज में है जो कार्य कर रही है उन फर्मों का नाम पूछा जिसमे ईओ टाल मटोल करते हुए बगले झांकने लगे फर्मों का नाम बताने से मना कर दिया।जिसके बाद सदन में मौजूद सभी सभासदों ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बोर्ड बैठक में ईओ मनीष राय जरूरी अभिलेख उपलब्ध नही करा सके जिसके बाद नाराज सभी सभासद मीटिंग समाप्त होने के बाद बिना प्रस्ताव रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया बाहर निकल आए।सभासद हिमांशु तिवारी वार्ड सं.12,हिमांशु सिंह वार्ड सं. 9, रजाना वार्ड सं.1,सोनू शर्मा वार्ड सं.16,अखिलेश वार्ड सं.3,राहुल यादव वार्ड सं.8,सतीश यादव वार्ड सं.11,शालू गौतम वार्ड 2,लक्ष्मी द्विवेदी वार्ड सं.6,अरुण कुमार वार्ड सं.4,राम सेवक वार्ड सं.7,पूनम पाल वार्ड सं.13, सफीकुन वार्ड सं.10,रियाजुद्दीन वार्ड सं.14, शशी यादव वार्ड सं.15 सहित सभी लोगो ने पूर्व में हुई बैठक में लिखित रूप से मांग करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डो में हो रहे विकास कार्यों में पत्थर पर अध्यक्ष सहित वार्ड के सभासद का नाम भी लिखे जाने की मांग की थी उस पर भी कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई।सभासदों ने ईओ मनीष राय पर आरोप लगाते हुए बताया कि ईओ द्वारा बोर्ड बैठक में पूछे गए किसी भी सवाल का उचित जवाब न देते हुए अबतक का आय व्यय का रिकार्ड नही उपलब्ध करा सके।जिससे नाराज सभी सभासदों ने मीटिंग का बायकॉट करते हुए हस्ताक्षर नही किया और मीटिंग समाप्त होने के बाद बाहर निकल आए।वही इससे पूर्व भी बीते 28 फरवरी को सभी सभासदों ने उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा से लिखित शिकायत कर ईओ मनीष राय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जांच करते हुए कार्यवाही की मांग कर चुके है।सभासदों ने ईओ मनीष राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ईओ द्वारा विभागीय कार्य में पारदर्शिता नही बरती जा रही है कुछ चहेते ठेकेदारों को ही अधिकांश टेंडर दिए जा रहे है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!