(पीड़ित भाई ने सीएम समेत जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग)
(पीड़ित का आरोप आरोपी मुकदमा वापस ना लेने पर पूरे परिवार की हत्या करने की दे रहे धमकी)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र जबरौली गांव में युवक उपेन्द्र की गला कसकर हत्या के फरार छ:आरोपियों को पुलिस घटना के 19दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नही कर सकी ओर जांच चलने की बात कहकर हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
पीड़ित सजंय ने पुलिस पर जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार ना करने का आरोप लगाते हुये सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।पीड़ित सजंय का आरोप है हत्यारोपी मुकदमा वापस लेने का दबाब बना रहे है ओर वापस ना लेने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे है।जिसके चलते परिवार बुरी तरह डरा सहमा हुआ है।
मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी संजय कुमार ने बताया उनके भाई उपेन्द्र की 16अगस्त को गला कसकर हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये पुरानी रंजिश में हत्यारो ने फांसी के फंदे से खेत की झोपड़ी में लटका दिया था,मृतक भाई के शव के पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसकी तहरीर पर राजकपूर साहू,अरूण साहू,प्राजुंल साहू,पुष्पेन्द्र साहू,गनेश यादव व उनके बेटो पिंटू यादव,सोनू यादव के खिलाफ हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था,जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी पिंटू यादव को हिरासत में लेने के कई दिन बाद जेल भेज दिया था,लेकिन अन्य फरार छ:आरोपियों को घटना के 19दिन बाद भी गिरफ्तार नही कर सकी।संजय ने बताया हत्यारोपी उसपर व परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाब बना रहे ओर वापस ना लेने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी धमकी दे रहें है।आरोपियों की धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा हुया है।पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।एसीपी नितिन सिहं ने बताया मुकदमें में हत्या समेत एससी/एसटी की धारा लगी है,जिसकी विवेचना वो स्वंय कर रहे है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है,जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेजा जायेगा।