Breaking News

जनपद के युवा चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज की कलाकारी

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

कदौरा

इटौरा गुरू : जनपद जालौन के ग्राम इटौरा गुरू निवासी युवा चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज अपनी चित्रकारी से चर्चाओं का केंद्र बने रहते हैं पिछले साल कोरोना का डर लोगों के अन्दर था उसी समय इन्होंने कोरोना वारियर्स के चित्रों के साथ फिल्म अभिनेता सोनू सूद जी की तस्वीर गेरू, चूना और कोयला के माध्यम से अपने घर की दीवार पर बना कर गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया था इसी पेंटिंग को देख कर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया था कि हम आपके गांव आयेंगे यह देखने। इतना ट्वीट करते ही पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फेल गई थी। चित्रकार के घर लोगों तथा पत्रकारों का आने का तांता लग गया था । फिल्म अभिनेता तो किसी कारण नहीं आ सके लेकिन एक ट्वीट से चित्रकार को पूरे जनपद में मशहूर कर दिया। चित्रकार ने अपने गांव इटौरा गुरू के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गांव की कई दीवारों में जनजागरूक्त से संबंधित चित्र जैसे_ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नन्हा कलाम प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण से संबंधित मिशन शक्ति का चित्र,स्वास्थ्य से संबंधित चित्र जैसे आयुष्मान भारत , शिक्षा से संबंधित विभिन्न महापुरषों जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम, सावित्रीवाई फुले इत्यादि विभिन्न महापुरषों के चित्र बनाए हुए थे। इससे पहले चित्रकार को कई राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक पुरुष्कार प्राप्त हैं। पुष्पेन्द्र चित्रकला,मूर्तिकला,रंगोली, कोलाज,इत्यादि विभिन्न कलाओं में रुचि रखते हैं। झारखंड के रांची में राष्ट्रीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुष्पेन्द्र कुमार राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही भोपाल मध्यप्रदेश के आईसेक्ट विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। इसी तरह विभिन्न प्रादेशिक एवं क्षेत्रीय पुरुष्कर प्राप्त किए हैं। इनके द्वारा बनाए हुए चित्र झांसी रेलवे स्टेशन,इलाहाबाद कुंभ के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर, नई दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर, जबलपुर गौरी घाट, जनपद जालौन के कालपी तहसील परिसर इत्यादि विभिन्न जगहों पर चित्र देखे जा सकते है । इनको बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेन्द्र दुबे,झांसी रेलवे के डी.आर. एम., रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति, आईसेक्ट विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति,रांची विश्वविद्यालय रांची के कुलपति, जिलाधिकारी झांसी, जिलाधिकारी जालौन, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री शरद जैन, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी, रेलवे सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र झांसी,तथा झांसी के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री शिवचरण चौधरी,प्रसिद्ध चित्रकार जतिन दास आदि विभिन्न सम्मानित व्यक्तियों से पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने हेतु जालौन जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर “उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान पत्र” से सम्मानित किया। तथा अब पूर्व में रहे उप जिलाधिकारी कालपी श्री कौशल कुमार के आग्रह पर तथा चेयरमैन प्रति. जगजीवन अहिरवार नगर पालिका परिषद कालपी के सहयोग से मुन्ना फुल पावर चौराहा कालपी में लगभग 7 हजार वर्ग फीट में कलाकृतियों को बनाकर चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज ने वर्तमान में उस जगह को पर्यटन का केंद्र बना दिया। इस जगह पर कालपी के ऐतिहासिक स्थलों जैसे लंका मीनार, चौरासी गुम्मद, व्यास मंदिर, किला घाट, यमुना पुल, आदि को चित्रित किया तथा विभिन्न महापुरुषों जैसे महर्षि वेद व्यास, महर्षि वाल्मीकि, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, वीरांगना झलकारी बाई, शहीद भगत सिंह,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , मिसाइल मैन डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम, को भी चित्रित किया तथा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न चित्रों को बना कर “स्वच्छ सर्वेक्षण 2022” के तहत “स्वच्छ कालपी-सुंदर कालपी” बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बुन्देलखण्ड का प्रवेश द्वार कालपी होने के कारण तथा बुंदेली परंपरा को ध्यान में रखते हुए “हमाओ बुन्देलखण्ड” तथा “हमाओ कालपी” विषय अंतर्गत चित्रों भी को बनाया गया है

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!