Breaking News

भारतीय किसान यूनियन( लोक शक्ति) द्वारा मुख्य मन्त्री के नाम सौपा ज्ञापन

पुरवा उन्नाव बृहस्पतिवार  किशान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजयकुमार साहू की अध्यक्षता में मुख्य मन्त्री के नाम उपजिलाधिकारी कोज्ञापन सौंपा गया

 

 

जिसमें उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के जिलाध्यक्ष लल्ला व उनके साथियों को शासन के इसारे पर पुलिस प्रसासन्न द्वारा गिरफतार करके जेल भेजा गया जिसपर पुरवा तहसील के भारतीय किसान यूनियम लोक शक्ति के कार्यकरताओं तथा पदाधिकारियों ने बिरोध पर्दशन कर रिहाई की मांग की गयी किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि यूपी सरकार की पुलिस ने हरदोई के विकाश भवन में शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शदान रहे किसानोंको गिरफतार करके पुलिस लाईन लेजा या गया और वहां से उन को जेल भेजा गया और अन्य साथियों को रिहा कर दिया गया वही किसानों का कहना है कि यह प्रसासन की निषठुरता है एक तरफ सरकार आन्दोलन कारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की बात करती है दूसरी तरफ आन्दोलन के दौरान किसानों की आवाज को दबाय जाने के लिये आन्दोलित किसानों को गिरफतार करके जेल भेजा जाता है

वही किसानों ने अपने मांग पत्र में मुख्य मन्त्री से मांग की है कि हरदोई से गिरफतार किये गये किसान नेताओं में जिनको जेल भेजा गया है उन्हें तत्काल रिहा किया जाय अन्यथा पूरे प्रदेश में देस ब्यापी आन्दोलन व अनिश्चित कालीन धर्ना प्रदर्शन किया जायगा इस मौके पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शुशील कुमार शुकला तहसील अध्यक्ष अजय कुमार साहू जिला कोषाध्यक्ष बाबू लाल कुस्वाहा शान्ती देबी जिला संगठन मन्त्री सत्यम गुप्ता बाबू लाल र्शमा बरिष्ठजिला उपाध्यक्ष साधना देबी राम बहादुर सरोज श्याम दुलारी कौशल्या रामवती बुदधन देबी रामकुमारी उर्मिला मन्जू अन्नू सुनीता किरन देबी आदि बहुत से सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!