एम एल सी रमा निरंजन और आरपी निरंजन ने स्वागत सम्मान किया
ख़बर दृष्टिकोण
*कोंच(जालौन)* आज गुरुवर को ग्राम पंचायत विकासखंड नदीगांव के ग्राम रबा मे भाजपा की एम एल सी रमा निरंजन और उनके प्रतिनिधि आर पी निरंजन द्वारा डीपीएन पब्लिक स्कूल मे सरकार आपके द्वार गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल मे डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डा दुर्गेश कुमार द्वारा ग्रामीणों से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया गांव में हैंडपंप, नाली, खड़ंजा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, महिला सम्मान, महिला सुरक्षा, महिला सशक्ती करण आदि व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली भाजपा की एम एल सी रमा निरंजन ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गांव की शिकायत का समाधान गांव में ही हो ताकि आम व्यक्तियों को कोंच और उरई न जाना पड़े उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है उन्होंने ग्राम के समग्र विकास अंत्योदय के लक्ष्य प्राप्ति हेतु योजनाओं पर अधिक ध्यान देने के लिए निर्देशित किया
डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नारी सशक्त करण, साफ सफाई, पानी निकासी आदि बिंदुओं पर शिकायत व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया हैआज सभी अधिकारी मौक़े पर ही जन समस्या ओं व शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कर रहे है एसपी डा दुर्गेश कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा और हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा। केंद्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना ओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है डीएम ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो, निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाता है, जिसमे देखा जाता है कि सरकारी योजनाओ, परि योजनाओं का स्वरूप क्या है जिससे जल्द से जल्द जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजना ओं को धरातल पर उतारा जा सके आज यहां पर आने के बाद लोगो की समस्याओं व दूर-दराज से आये हुए प्रधान सगंठनों की समस्याओं व सुझाव प्राप्त हुए उन्होंने बजट की समस्या को लेकर के जिला विकास अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित कराए कि उपभोग प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए जिससें धनराशि के समय से प्राप्त होने में कोई परेशानी न हो उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि आपअपनी अपनी ग्राम पंचायतों में गो संरक्षण केंद्रों की और गोवंशों की देखभाल अच्छे से करें विकास कार्य गुणवत्तापरक और पारदर्शी तरीके से कार्य कराए, आपकी जो भी शिकायते है उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी और ग्राम पंचायतों पर चस्पा भी की जाएगी जिसमे पात्र लाभार्थी अपना नाम देख सकते है, अगर सूची में कोई भी आपत्ति होती है तो लिखित तौर पर आपत्ति दर्ज कराये। जिसका निराकरण करने के उपरान्त ही अंतिम सूची होगी। उन्होंने ग्राम वासियो से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शि ता के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण हो, शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हों जाये तभी शिकायत अंतिम रूप से निस्तारित मानी जायेगी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 19 वर्ष 2022-23 में 2 और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 4 लाभार्थी ओं को लाभांवित किया गया। एक सामुदायिक शौचालय प्रयोग में लाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 273 शौचालय पूर्ण है। स्वच्छ पेयजल के तहत ग्राम में 33 हैंडपंप संचालित है, इसका सत्यापन कराया गया जो पूर्ण पाए गए इस अवसर एसडीएम ज्योति सिंह,उप निदेशक कृषि एस के उत्तम डी सी एन आरएलएम महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी बीड़ीओ कोंच मानु लाल यादव बीडीओ नदीगांव अरुण कुमार तहसीलदार बीपी गुप्ता एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज तिवारी कोतवाल कोंच अरुण कुमार राय भेंड़ चौकी के प्रभारी सुशील कुमार दरोगा वीपी सिंह प्रधान मुलायम सिंह कुशबहा देवेंद्र निरंजन प्रधान चमरसेना आनंद पचौरी प्रधान सामी आमोद उडेनिया उपाध्यक्ष प्रधान संगठन राजीव निरंजन वर्ध मिस्टर निरंजन धनौरा सहित कई गाँव वासी मौजूद रहे