Breaking News

मेरठ के मवाना में मोबिल आयल की दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत

मेरठ, मेरठ के मवाना में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुभाष चौक के पास एक मोबिल आयल की दुकान में भीषण आग लग गई। इसमें जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत हो गई। मेरठ से पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। दुकान में आग की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत पसर गई। वहीं राज्यमत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंच गए थे। मेरठ से डीएम और अन्‍य वरिष्‍ठ अफसर भी मौके पर पहुंचे।सुभाष चौक के पास नगर निवासी सतीश पसरिचा की मोबिल आयल की दुकान है। बताया जाता है कि वह दुकान के अंदर अवैध रूप से डीजल भी बनाता था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।लोगों ने काउंटर पर बैठे दुकान स्वामी के एक बेटे इशान को झुलसी हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इस बीच चार लोग दुकान के भीतर ही फंस गए। मेरठ समेत आसपास के जिलों से फायर ब्र‍िगेड की सात गाड़ियां पहुंचीं और दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

About Author@kd

Check Also

बबीना में ग्राम भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

    खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी   कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना …

error: Content is protected !!